नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur) में 8 जवानों की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) बीते 10 जुलाई को पुलिस (Police) और एसटीएफ (STF) के सयुक्त प्रयास में ढेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के चार कर्मचारी भी बुरी तरह से घायल हुए थे. वहीं हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे का अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत गोली लगने के बाद ज्यादा खून बहने और शॉक की वजह से हुई.
बता दें कि विकास दुबे ने 9 जुलाई सुबह करीब 9.30 बजे के करीब उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर किया था. दुबे को पकड़ने के लिए पिछले एक हफ्ते से पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था. सरकार ने विकास दुबे के उपर 5 लाख रूपये का इनाम रखा था.
Postmortem report of history-sheeter #VikasDubey states 'hemorrhage and shock due to ante-mortem firearm injuries' as the cause of his death.
He was wanted in #KanpurEncounter case and was killed in a Police encounter on July 10th.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2020
हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे 10 जुलाई को कानपुर लाया जा रहा था. इस दौरान अचानक गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे एक घायल पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने उसे सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन विकास दुबे ने इस दौरान फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.