Nanded Road Rage Video: बापरे! हॉर्न बजाने के कारण इतना गुस्सा, शख्स ने गाड़ी पर चढ़कर की कार सवार से मारपीट, नांदेड का वीडियो आया सामने
कब किसको किस बात पर गुस्सा आ जाएं, ये अब कोई नहीं बता सकता है. लोगों को छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और ये इतने आक्रामक हो जाते है की ये किसी के साथ मारपीट करने से भी नहीं डरते.
नांदेड. महाराष्ट्र: कब किसको किस बात पर गुस्सा आ जाएं, ये अब कोई नहीं बता सकता है. लोगों को छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और ये इतने आक्रामक हो जाते है की ये किसी के साथ भी मारपीट करने से नहीं डरते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. जिसमें केवल हॉर्न बजाने के कारण शख्स इतना गुस्सा हो गया की उसने कार की छत पर चढ़कर कार सवार के साथ मारपीट की.
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना नांदेड की बताई जा रही है. नांदेड के आईटीआई चौक में ये मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की जिनके साथ मारपीट की गई है है वे डॉक्टर है और उनका नाम प्रकाश नागरगोजे है. लोहा तहसील के मालकोली में उनका हॉस्पिटल है. ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण में फिर एक बार मराठी परिवार के साथ मारपीट, पुलिस कर्मचारी और उनकी पत्नी के साथ हुई घटना, वीडियो आया सामने
नांदेड में कार सवार डॉक्टर से मारपीट
हॉस्पिटल जाते समय मारपीट
जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर प्रकाश कार से अपने हॉस्पिटल जा रहे थे. आईटीआई चौक में पहुंचने के बाद उन्होंने आगे के वाहनों के लिए हॉर्न बजाया. इस हॉर्न से गुस्साएं एक शख्स ने कार की छत पर चढ़कर दरवाजे से उनके साथ मारपीट की. कार चल रही थी और ये शख्स मारपीट कर रहा था.
पुलिस स्टेशन पहुंचे पीड़ित डॉक्टर
इस घटना से नाराज डॉक्टर पुलिस स्टेशन पहुंचे और इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देख सकते है की खुलेआम किस तरह से नांदेड शहर में गुंडागर्दी चल रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MarathwadaMNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.