गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: सिगरेट पीने को लेकर एक महिला दरोगा और एक वकील में जमकर विवाद और बहस हुई. सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का ये वीडियो वायरल हो रहा है. महिला दरोगा का आरोप है की शख्स खुलेआम सार्वजनिक सड़क पर सिगरेट पी रहा था तो वही वकील का आरोप है कि दरोगा ने उसके हाथ पर मारकर उसका मोबाइल गिरा दिया. इस दौरान दोनों के बीच हो रहे है, इस विवाद को लोग देख भी रहे थे. महिला दरोगा का आरोप है कि वकील ने उसके साथ बदतमीजी की है. जबकि वकील इससे इनकार कर रहा है.
इस दौरान महिला दरोगा कहती है,चलो चौकी पर. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: प्रयागराज में बीच सड़क पर वकील की दरोगा ने कर दी पिटाई, रास्ता बंद करने को लेकर हुई थी बहस, मारपीट का वीडियो आया सामने
महिला दरोगा और वकील में सड़क पर बहस
पुलिसवालों और वकील के बीच हुई भिड़ंत
पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पी रहा था वकील, जिसपर महिला दरोगा भड़क गई.
भयंकर बहस के बाद पुलिस वकील को चौकी ले गई.
कौन गलत, कौन सही ?
आप तय करिये pic.twitter.com/B8mUxbkXkO
— Priya singh (@priyarajputlive) May 31, 2025
वकील का आरोप
वीडियो में वकील खुद को आशीष बताता है और दावा करता है कि महिला पुलिस अधिकारी ने उसके हाथ पर मारकर जबरन सिगरेट छीन ली.इस पर महिला अधिकारी उसे सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने को लेकर डांटती दिख रही हैं और बार-बार 'चौकी चलो' कहती सुनाई दे रही हैं.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
यह पूरा घटनाक्रम 30 मई को रिकॉर्ड किया गया और उसी दिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में आसपास मौजूद कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी दिखते हैं, जो वकील को चौकी चलने के लिए कह रहे हैं.लेकिन वकील लगातार अपना पक्ष रखता हुआ और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाता हुआ नजर आता है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस शुरू हो गई.कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मी की कार्रवाई को सही ठहराया तो वहीं कई यूजर्स ने वकील का समर्थन किया.













QuickLY