Chattisgarh Shocking News: छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 8 लोगो की मौत, मृतकों में 6 बच्चे, एक जख्मी,राजनांदगांव जिले की घटना
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 8 लोगो की मौत हो गई. इस घटना में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. ये घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में हुई.
Chattisgarh Shocking News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 8 लोगो की मौत हो गई. इस घटना में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. ये घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में हुई. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में शोक फ़ैल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया की स्कुली बच्चो समेत 8 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई. एक घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. ये भी पढ़े:Chhattisgarh Lightning: आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, सात अन्य घायल
जानकारी के मुताबिक़ गांव के सरकारी स्कूल में बच्चे खाने की छुट्टी के दौरान मैदान में खेल रहे थे और इसी दौरान जोर से आकाशीय बिजली कड़की और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इस दौरान 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.