Farmer's  Protest:  किसानों के प्रदर्शन के चलते पंजाब में डीजल और गैस की सप्लाई हुईं कम 
Farmer's Protest Credit- X
Farmer's  Protest:  किसानों कि ओर से एमएसपी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो चुका हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार विरोध प्रदर्शन के चलते पंजाब में 50 फीसदी कम डीजल और बीस फीसदी कम गैस भेजी गईं है.
एमएसपी की गारंटी, कर्ज  माफ़ी और स्वामीनाथन आयोग को लागु करने कि मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन शुरू हो चूका हैं.  आंदोलन में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ है. पंजाब एवं हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों  में और पुलिस में टकराव हुआ है. किसानों के प्रदर्शन के कारण सरकार पंजाब में 50 फीसदी कम डीजल और 20 फीसदी कम गैस भेज पायी हैं. जिसके कारण पंजाब में डीजल और गैस कि कमी हो गईं है. बता दें कि कल के मुक़ाबले आज कम गैस और डीजल पंजाब पहुंच पाया है.