धनबाद (Dhanbad) के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, पीएमसीएच के आईसीयू (ICU) में भर्ती एक कैंसर मरीज (Cancer Patient) को चूहों (Rats) ने कुतर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड (Jharkhand) के झरिया (Jharia) निवासी शमीम मल्लिक के शरीर पर सोमवार रात को चूहों ने कई बार हमला बोला. उनके शरीर के कई अंगों को चूहों ने कुतर कर रख दिया. अगले दिन सुबह में जख्म के स्थान पर जब परिजनों ने खून देखा तो उन्हें इस बात पता चला. परिजनों ने इसे लापरवाही बताया है.
परिजनों का कहना है कि आईसीयू में चूहे घुमते रहते हैं. चूहे मरीजों पर हमला कर रहे हैं. यह जानते हुए भी वार्ड के स्टाफ और नर्स ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उनका कहना था कि रातभर चूहे मरीज को कुतरते रहे और किसी ने मरीज की सुध नहीं ली. परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की है. यह भी पढ़ें- झारखंड: पेट दर्द का इलाज कराने अस्पताल गई थी महिला, डॉक्टर ने पर्चे पर दवा के बजाय कंडोम लेने के लिए लिख दिया
उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले में संबंधित पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा.