Deoghar Bus Accident: झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांवड़ यात्रियों से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई कांवड़ यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
देवघर में भीषण सड़क हादसा
हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर खून से लथपथ कांवड़िया श्रद्धालु देखे जा सकते हैं. वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि खूंस इ लथपथ कांवड़िया श्रद्धालुओं को बस निकालकर इलाज के लिए भेजा जा रहा हैं. यह भी पढ़े: Mandi Bus Accident Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी HRTC बस खाई में गिरी; 5 की मौत, करीब 20 लोग जख्मी
हादसे का वीडियो
बीजेपी सांसद निशिजंत दुबे ने जताया दुख
बीजेपी सांसद निशिजंत दुबे ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है:
"मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ हादसा
यह हादसा झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे मोहन्पुर पुलिस थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ. कांवड़ यात्रियों से भरी बस की गैस सिलेंडर ले जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई.













QuickLY