Gwalior: ग्वालियर में डेंगू हुआ बेकाबू! तीन दिन में मिले 76 मरीज, पूरे सीजन में 500 पाएं गए पॉजिटिव

ग्वालियर जिले के डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को डेंगू के 27 नए केस सामने आने से प्रशासन में खलबली मच गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस सीजन में कुल 500 मरीज पॉजिटिव पाए गए है.

Representational Image | Pixabay

Gwalior: ग्वालियर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को डेंगू के 27 नए केस सामने आने से प्रशासन में खलबली मच गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस सीजन में कुल 500 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. डेंगू के मामलों में सितंबर महीने में ही टोटल केसेस में से 70 प्रतिशत केस मिले है.

सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 294 मामले सामने आएं है. पिछले तीन दिनों में मंगलवार को 17, बुधवार को 38 और गुरुवार को 21 केस सामने आएं है.कुल मिलाकर पिछले तीन तीनों में डेंगू के 76 केस सामने आएं है. शुक्रवार को भी मरीज आएं थे, लेकिन ये 16 केस दुसरे जिलों के थे. शुक्रवार को 18 साल से कम उम्र के 19 और 18 वर्ष से ज्यादा के 6 मरीज पॉजिटिव पाएं गए है.ये भी पढ़े:Gwalior: पानी की मोटर से घर में दौड़ा करंट, पिता और बेटे की हुई मौत, मां बेटी भी झुलसे, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की घटना

जानकारी के मुताबिक़ जनवरी से लेकर अब तक कुल 8 हजार 26 मरीजों की डेंगू की जांच की गई है, इस जांच में कुल 500 मरीज पॉजिटिव पाएं गए है. इन सभी का इलाज सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. टीम की ओर से शुक्रवार को 3 हजार 53 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से 296 घरों में लार्वा मिला था, जिसमें सभी को नष्ट किया गया था. जनवरी से लेकर अब तक 4 लाख 3 हजार 247 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें से 12,279 घरों का लार्वा नष्ट किया गया.

 

Share Now

\