नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देश में शराब की दुकानों को सोमवार से खोलने की इजाजत के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए शराब खरीदी. कुछ इसी तरफ से लॉकडाउन के बीच दिल्ली के वसंत विहार में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए शराब खरीदी थी. जबकि सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि शराब की दुकान पर दुकानदार शराब भले ही बेंचे. लेकिन शराब खरीदने आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालना जरूर करवाया जाए. जिन आदेशों का पालन नहीं किए जाने के बाद दिल्ली वसंत विहार के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने गवर्नमेंट वाइन एंड बियर और दिल्ली टूरिज्म शॉप के मैनेजर को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
दरअसल, वसंत विहार-2 स्थित इस शराब की दुकान में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन किया गया था. यहां भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठी थी और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया था. जिस आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. यह भी पढ़े: दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने ‘स्पेशल कोरोना फीस’ नाम से MRP पर लगाया 70 फीसदी टैक्स
Delhi: Office of the Sub-Divisional Magistrate, Vasant Vihar issues show cause notice to the manager of 'Govt Wine and Beer Delhi Tourism Shop', shop no. C-5, C block, Vasant Vihar II, after a large number of people gathered at the shop violating social distancing norms yesterday pic.twitter.com/rX8fTmglEI
— ANI (@ANI) May 5, 2020
शराब की दुकानों पर लोगों की बड़े पैमाने पर जमा भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया है. ताकि लोगो की भी कम हो जाए लेकिन शराब की दुकानों पर देखा जा रहा है कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी कुछ उसी तरफ से भीड़ उमड़ी दिखाई दी. शराब की दुकानों को खोलने के लिए इजाजत सुबह 9 बजे हैं. लेकिन देखा गया कि लोग सो कर उठाने के बाद ही दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए.