Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और एनसीआर (NCR) के लोग आज सुबह आंखें मलते हुए उठे, तो उन्हें अपने सामने धूल और धुंध से ढकी एक भूरी सी दुनिया दिखी. दरअसल, आज सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार शाम 7 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 305 पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है. एक दिन पहले यानी बुधवार को यही AQI सिर्फ 135 (मध्यम) था.
इंडिया गेट के पास शुक्रवार को भी AQI 249 रिकॉर्ड किया गया. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर हालात और भी खराब रहे.
ये भी पढें: Delhi AQI: दिल्ली में बारिश के बाद सुधरी एयर क्वालिटी, GRAP-3 की पाबंदियां हटीं
दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘बेहद खराब’
#Delhi woke up to poor air quality today. The #AQI around India Gate was recorded at 249, which the Central Pollution Control Board classified as ‘poor’.#AirQuality pic.twitter.com/pepjwT347e
— DD News (@DDNewslive) May 16, 2025
हवा खराब होने का कारण
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव राजस्थान से आई धूल भरी हवाओं के कारण हुआ. राजस्थान की ओर से तेज़ हवा के झोंके (30-40 किमी/घंटा) दिल्ली की तरफ आए, जो पालम और आसपास के इलाकों में धूल की मोटी परत छोड़ गए. बाद में हवाओं की रफ्तार 3-7 किमी/घंटा रह गई, लेकिन धूल के कण हवा में ही बने रहे.
अब राहत की उम्मीद
IMD ने कहा है कि 16 से 20 मई तक मौसम अस्थिर रहेगा. 16 और 17 मई को शाम या रात में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं. इसके अलावा 19 से 22 मई के बीच प्री-मानसून गतिविधियां और तेज हो सकती हैं. इससे लोगों को गर्मी और प्रदूषण दोनों से थोड़ी राहत मिल सकती है.













QuickLY