नई दिल्ली: राजधानी में जारी हिंसा के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में शांति के लिए राजघाट में प्रार्थना की. सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार दोपहर राजघाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहीं पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे. सीएम केजरीवाल ने अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहें. सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा से काफी जान माल का नुकसान हुआ है. लोगों के घर और दुकानें जल गईं. हिंसा से कभी किसी का फायदा नहीं हुआ है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, हम सभी गांधी जी की समाधि पर प्रार्थना करने आए थे कि दिल्ली में शांति एक बार फिर बहाल हो और लोग तरक्की करें. सीएम ने कहा पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित है. पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है. इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है. सीएम ने कहा अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा. सीएम ने कहा हम सभी गांधी जी के सामने शांति प्रार्थना करने आए थे जो अहिंसा के पुजारी थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बॉर्डर सील करने का सुझाव, गौतम गंभीर ने सख्त कार्रवाई की कही बात.
घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल-
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal & Deputy Chief Minister Manish Sisodia meet those who have been injured in #DelhiViolence & have been admitted at Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital. pic.twitter.com/CWvPoIMgFa
— ANI (@ANI) February 25, 2020
घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम केजरीवाल
राजघाट में प्रार्थना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया घायलों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे. सीएम ने यहां हिंसा में घायल हुए लोगों से उनका हाल चाल पूछा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति अपील की है. उन्होंने कहा है कि हिंसा में लोग किसी भी तरह से शामिल न हों.
शांति के प्रयास जारी
इससे पहले मंगलवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक की. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, गृह मंत्रीअमित शाह के साथ बैठक सकारात्मक रही और हर कोई चाहता है कि हिंसा रुके और शांति लौटे. सभी राजनीतिक दलों यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में जल्द से जल्द शांति वापस लौटे.
सीएम ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया है कि पुलिस की कमी नहीं होने दी जाएगी. अगर जरूरत होगी तो वह सेना को बुलाने के लिए कहेंगे, लेकिन अभी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसक घटनाओं में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 105 लोग घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
उपद्रव की चपेट में सबसे ज्यादा नॉर्थ ईस्ट जिले के चार थाना इलाके हैं. दिल्ली पुलिस ने जिले के दस थाना इलाकों में धारा 144 लगा दी है. मंगलवार सुबह उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा व पत्थरबाजी की वारदातें होती रही. मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी आदि इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. यहां पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है.