दिल्ली: चोर ने पोस्ट ऑफिस की दीवार में किया छेद, कैश चेस्ट तोड़ा- 487 लेकर फरार
डाक घर प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली:  मानसरोवर पार्क के 'बी' ब्लॉक स्थित पोस्ट ऑफिस में एक चोर ने दीवार में छेद किया और कैश चेस्ट का लॉक तोड़ वहां से कैश लेकर फरार हो गया. हालांकि यह चोरी सिर्फ 487 रुपये की हुई. क्यों कि कैश चेस्ट में 487 रूपये ही थे. चोरी की घटना के बाद जब अगली सुबह पोस्ट मास्टर पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सामने वाली दीवार में एक बड़ा सा छेद हो रखा है और कैश चेस्ट भी खुला पड़ा था. कैश चेस्ट के अंदर रखे 487 रुपये गायब थे. पोस्टमास्टर ने पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी.

पुलिस ने इस मामले में सेंधमारी और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर चोर की पहचान में जुट गई है. पुलिस की क्राइम टीम ने मौका-ए-वारदात से जरूरी सबूत उठाए. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पुलिस कॉलोनी से चोरी हुई इंस्पेक्टर की कार मिली, 2 कत्ल की फाइलें गायब.

पुलिस के मुताबिक, कुलदीप सिंह जो मानसरोवर पार्क के 'बी' ब्लॉक स्थित पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर हैं. बीते 28 दिसंबर शाम करीब 5:30 बजे पोस्ट ऑफिस को बंद करके अपने घर चले गए. वे सोमवार 30 दिसंबर की सुबह करीब 8:45 बजे पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सामने वाली दीवार में एक बड़ा सा छेद हो रखा है. कैश चेस्ट भी खुला पड़ा था, जिसके भीतर रखे 487 रुपये गायब थे. पुलिस अभी तक चोर के बारे जानकारी नहीं जुटा पाई है.