प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)
नई दिल्ली, 30 अप्रैल : दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में 54 वर्षीय एक महिला को गोली लग गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम हुई इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल महिला दूल्हे की मौसी बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : खट्टर ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के उपायों पर चर्चा के लिए विद्युत मंत्री से की मुलाकात बिजली
अधिकारी ने कहा, "गुरुवार शाम को, हमें वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल से फोन आया कि एक 54 वर्षीय महिला को गोली लगने से घायल कर दिया गया है. जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने कहा कि महिला बनाने की स्थिति में नहीं थी."













QuickLY