दिल्ली (Delhi) में नेशनल मीडिया सेंटर (National Media Centre) के पास एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची है और संदिग्ध वस्तु की जांच कर रही है. मीडिया सेंटर के बाहर संदिग्ध वस्तु के होने की जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वायड के साथ ही बम निरोधी दस्ता भी मौके पर पहुंचा है और मामले की जांच कर रहा है.
संसद से कुछ मीटर की दूरी पर नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर मिली संदिग्ध वस्तु के बारे में पुलिस पीसीआर को फोन किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद दस्ते मीडिया सेंटर के मुख्य गेट के बाहर पाई गई वस्तु की जांच जारी है.
जांच जारी:
A suspicious object has been found near National Media Centre in New Delhi, dog squad reaches the spot: Delhi Police pic.twitter.com/WPaRNu6YWg
— ANI (@ANI) April 5, 2021
जांच के बाद, एक आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है. अभी तक इस घटना पर किसी अधिकारी ने बात नहीं की है. टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन हो सकता है.