राजधानी दिल्ली में छेड़खानी के आरोप में पुलिस का सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मिली थी कई शिकायतें
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. क्योंकि लगातार छेड़छाड़ और रेप जैसी वारदातों ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. लेकिन लोगों की उम्मीद फिर भी पुलिस पर टिकी होती है. क्योंकि सभी जानते हैं कि अपराधियों को जुर्म करने से रोकना हर पुलिसवाले की जिम्मेदारी होती है. लेकिन अगर पुलिस का जवान ही अपराध करने लगे तो क्या होगा. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां पर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने महिलाओं से छेड़खानी के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर (Delhi Police Sub Inspector) को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस को छेड़खानी की शिकायत मिली थी. आरोपी सब-इंस्पेक्टर का नाम का नाम पुनीत ग्रेवाल है. आरोपी पुनीत ग्रेवाल डीसीपी ट्रैफिक के साथ अटैच था.

बता दें कि दिल्ली पुलिस को कई दिनों से महिलाओं के साथ छेड़खानी की खबरें मिल रही थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने इस मामलें की जांच शुरू और कार्रवाई करते हुए आरोपी सब-इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुनीत ग्रेवाल पर इससे पहले भी छेड़छाड़ का आरोप लग चूका है जो नशे की हालत में ऐसी घटना को अंजाम देता था. आरोपी पुनीत ग्रेवाल बिना नंबर वाली कार में आता था. यह भी पढ़ें:- Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 13 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज.

वहीं आरोपी पुनीत ग्रेवाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इसके साथ अब विभाग द्वारा पुनीत ग्रेवाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि अगर पुलिस के जवान ही ऐसी घटना को अंजाम देंगे तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा.