VIDEO: तब न श्रीराम थे, न शिव...मौलाना अरशद मदनी के बयान से भड़के संतों ने छोड़ा मंच, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यक्रम में बवाल
Maulana Arshad Madani - Jain monk (Photo Credis ANI)

दिल्ली में रविवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरह से आयोजित के कार्यक्रम बवाल मच गया है. दरअसल जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने बोलते हुए कहा कि मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं.

मौलाना सैयद अरशद मदनी के इस बयान पर संतों के साथ ही जैन मुनियों ने विरोध जताया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी के संबोधन के बाद मंच पर उपस्थित आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, "हम उनके(अरशद मदनी) वक्तव्य से सहमत नहीं है. हम केवल आपस में मिलजुल कर रहने से सहमत हैं. यही तक तक नहीं कार्यक्रम में आए जैनमुनी और संतों ने मंच को छोड़कर चले गए.

Video: