पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले को लेकर आक्रामक हुआ बजरंग दल, दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी ने किया विरोध प्रदर्शन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर भारत में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे (Nankana Sahib Gurdwara) पर भीड़ द्वारा हुई हिंसा की घटना के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal), दुर्गा वाहिनी (Durga Vahini) के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी एंबेसी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. वहीं इस मामले में भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के प्रभारी सैयद हैदर शाह को समन किया था.

ननकाना साहिब गुरुद्वारे को अपवित्र करने तथा पेशावर (Peshawar) में एक सिख (Sikh) व्यक्ति की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. भारत सरकार ने इस मामले को लेकर तत्काल पाकिस्तान की सरकार को आगाह किया था कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं इस मामले में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रव के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें:- ननकाना साहिब घटना पर पीएम इमरान खान के मंत्री एजाज अहमद की सफाई, कहा- मामलें को तोड़ मरोड़कर कर पेश कर रही अंतर्राष्ट्रीय मीडिया.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सिखों ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया था. ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रही भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया था. जिसके बाद भारत सरकार ने इस घटना की नींदा की थी. वहीं इस घटना के बाद देश में विरोध का सिलसिला जारी है. दिल्ली में भी आज बजरंगदल और दुर्गा वाहिनी ने पाक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि ननकाना साहिब घटना के मुख्य आरोपी इमरान के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया. ननकाना पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में उस पर आतंकवाद रोधी कानून की धाराएं भी लगाई गई हैं. वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को गृह मंत्रालय और पंजाब प्रांत के संबद्ध अधिकारियों को ननकाना साहिब के गुरुद्वारे के बाहर हुए हंगामे पर रिपोर्ट मांगी थी. उन्होंने कहा था ननकाना साहिब जैसी घटनाओं को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. लेकिन यह भी जगजाहिर है कि पाकिस्तान कहता कुछ और है और करता कुछ और है.