दिल्ली: पिछले 24 घंटें में COVID-19 के 1,118 नए मामले आए सामने, 26 की मौत, 1,201 डिस्चार्ज
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 1 सौ 18 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 26 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 1 हजार 2 सौ 1 मरीज कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं.

राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 7 सौ 13 हो गई है. इसमें से 1 लाख 22 हजार 1 सौ 31 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड हुए हैं, जबकि 3 हजार 9 सौ 89 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 10 हजार 5 सौ 96 है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की वजह से ईद-अल-अजहा की रौनक रही फीकी

वहीं बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोविड-19 के 57 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 7 सौ 64 लोगों की मौत हो गई. देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16 लाख 95 हजार 9 सौ 88 हो गई है. इन आकड़ों में से 10 लाख 94 हजार 3 सौ 74 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 36 हजार 5 सौ 11 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 5 लाख 65 हजार 1 सौ 3 है.