Red Fort Violence Video: एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित राजपथ पर 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न का मुख्य समारोह चल रहा था तो दूसरी तरफ किसान ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाल कर नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के बीच किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए रूट पहले से ही तय थे. मगर, किसान परेड अचानक बेकाबू हो गया और ट्रैक्टरों पर सवार लोग लालकिला पहुंच गए और वहां हुड़दंग मचाने लगे. प्रदर्शन के नाम पर उपद्रवियों ने लाल किले (Red Fort) को अंदर से अघात पहुंचाया. आज लाल किले के अंदर का नजारा देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया. लाल किले के भीतर सामान बिखरे हुए है और कांच के टुकड़े ज़मीन पर पड़े हुए दिख रहे है. Farmers Protest: किसान नेताओं ने कहा- हिंसा से आंदोलन को हुआ नुकसान, बैठक में होगा मंथन
किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की निंदा की है. बताया जा रहा है कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों की रहनुमाई करने वाले किसान संगठनों के निर्देशन में पूर्व निर्धारित रूटों पर किसान गणतंत्र परेड निकलना तय हुआ था. मगर, किसानों की ट्रैक्टर रैली लाल किला पहुंच गई जहां पुलिस को उनको काबू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.
#WATCH: Broken shards of glass, scattered pieces of paper and vandalised ticket counter seen at the Red Fort in Delhi.
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags on January 26. pic.twitter.com/myCOU9QrJK
— ANI (@ANI) January 27, 2021
#WATCH: दिल्ली के लाल किले के अंदर का दृश्य, जहां पर सामान बिखरे और कांच के टुकड़े ज़मीन पर पड़े हुए दिखे। https://t.co/N07qN7Cbl0 pic.twitter.com/4BuN3tBS4Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
लालकिला पर उपद्रवी भीड़ ने काफी हुड़दंग मचाया. वे लाल किले के भीतर भी घुस गए. देश की धरोहर लाल किले की प्राचीर पर हुड़दंगई पर उतरे लोगों ने पीले रंग का झंडा फहराया. देश की धरोहर लालकिला की प्राचीर पर हर साल स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराते हैं और देश के नाम संदेश देते हैं, जहां इस कदर हुड़दंग से किसान आंदोलन को अघात पहुंचा है. हालांकि किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों ने हिंसा करने वाले लोगों से किनारा करते हुए इसे साजिश बताया है. Farmers Protest: 1 फरवरी को बजट सत्र के दिन संसद की तरफ कूच करेंगे किसान, आसपास के इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
Latest visuals from Red Fort in Delhi.
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags on January 26. pic.twitter.com/ny6WLhYjQS
— ANI (@ANI) January 27, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसा को लेकर अब तक कुल 22 केस दर्ज किये गए है. एफआईआर में कई किसान नेताओं का भी ज़िक्र किया गया है. हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है. जबकि दंगा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप दिल्ली पुलिस ने 200 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.