Delhi Rains: भारी बारिश के चलते मंगलवार को 5 वीं तक के सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, क्लास 6 के बाद के लिए ये है गाइडलाइन
(Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 10 जुलाई: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित, सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त सभी स्कूल शहर में भारी बारिश और मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर 11 जुलाई को बंद रहेंगे. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. एमसीडी के शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया, हालांकि यह उल्लेख किया कि स्कूल सिर्फ विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे.

दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. "भारी बारिश के कारण नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल से छुट्टी दे दी गई है.

दिल्ली के स्कूल रहेंगे बंद 

आदेश में कहा गया है, ‘‘दिल्ली में भारी बारिश होने और मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि एमसीडी स्कूल, एमसीडी से सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त स्कूल 11 जुलाई को बंद रहेंगे.’’