दिल्ली PWD घोटाला: ACB ने CM केजरीवाल के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार
इस संबंध में एसीबी ने लोक निर्माण विभाग घोटाले में बंसल व वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ तीन मामले पहले ही दर्ज कर चुकी हैं. मामले में सुरेंद्र बसंल का नाम सामने आने के बाद सात मई को उनका निधन हो गया था.
नई दिल्ली: एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली के PWD घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ब्यूरो ने मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने केजरीवाल के दिवंगत साढू सुरेंद्र कुमार बंसल के बेटे विनय बंसल को गिरफ़्तार किया है. ब्यूरो ने गुरूवार सुबह ये कार्रवाई की. इस संबंध में एसीबी ने लोक निर्माण विभाग घोटाले में बंसल व वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ तीन मामले पहले ही दर्ज कर चुकी हैं. मामले में सुरेंद्र बसंल का नाम सामने आने के बाद सात मई को उनका निधन हो गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र बंसल के रेणु कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर PWD में फर्जीवाड़ा की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी. एसीबी ने पिछले साल लोक निर्माण विभाग घोटाले में बंसल व वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए थे. गौरतलब है कि एनजीओ रोड एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन के संयोजक राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बंसल के 10 करोड़ रुपये के कथित जाली बिलों को मंजूरी देने का आरोप लगाया है.
आप ने लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप:
वहीं, दिल्ली के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने एंटी करप्शन ब्यूरो की कारवाई को सियासी साजिश करार दिया है. सरकार ने मामले पर एक नोट जारी कर कहा है कि कुछ वक्त बाद यह साफ़ हो जाएगा कि गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. अब देखना होगा की आम आदमी पार्टी इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है.