नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गन्ना किसानों के बकाये को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार ''किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है. ''उन्होंने दावा किया, ''संसद से इंडिया गेट (India Gate) तक दिल्ली के सबसे मशहूर, खूबसूरत, ऐतिहासिक स्थान को “सुंदर” बनाने का एक गुजराती कंपनी को ठेका दिया गया और सरकार का अनुमानित खर्चा 12,450 करोड़ रुपए है.''
प्रियंका गांधी इस बात को उन्होंने शनिवार को एक के बाद एक दो ट्वीट किया है. पहले में बीजेपी सरकार गुजराती कंपनी को ठेका देने की बात कही हैं. वहीं दूसरे में उन्होंने लिखा है कि 'किसान के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है. जिस दिन देश का किसान जागेगा, उस दिन से सावधान....वह दिन आएगा.
किसान के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है। जिस दिन देश का किसान जागेगा, उस दिन से सावधान....वह दिन आएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 26, 2019
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी पीएम मोदी या उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर वह महला बोला हो. बल्कि इसके पहले देश में बढती महंगाई ,गरीब लोगों के साथ हो रहे अन्याय, उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी के साथ योगी सरकार पर भी हमला बोलती रहती हैं. रही बात उत्तर प्रदेश के किसानों की तो दीपावली त्योहार सामने है लेकिन किसानों का बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. जिसकों लेकर किसान परेशान हैं. किसानों की परेशानियों को लेकर ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है.' (इनपुट भाषा)