दिल्ली की हवा में कम हुआ जहर, खुले में सांस लेना फिर भी दूभर- मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चे
दिल्ली का प्रदूषण (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: खतरनाक प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वासियों को बुधवार को थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर आज पिछले एक हफ्ते के मुकाबले कम है. हवा की क्वालिटी अभी भी बेहद खराब है. हालांकि अगले कुछ दिनों तक स्थिति बेहतर होते रहने की संभावना है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को लोधी रोड में पीएम 2.5 का स्तर 279 और पीएम 10 का स्तर 250 पर पहुंच गया है. हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में है. वहीं पिछले कुछ दिनों से बंद स्कूल भी आज खुल गए हैं. स्कूली बच्चे आज सुबह मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे.

वहीं राजधानी प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पंजाब, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिव सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे. यह सुनवाई दोपहर 3.30 बजे होगी. इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई थी. सोमवार को SC ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब और हरियाणा को खूब फटकार लगाई थी.

राजधानी में धुंध की चादर-

मास्क लगाकर  स्कूल पहुंचे बच्चे-

वहीं राजधानी दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम का आज तीसरा दिन है. बुधवार को जो गाड़ियां सडकों पर चलेंगी उन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ईवन (सम) नंबर होगी, सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ये नियम लागू रहेगा. ऑड-ईवन स्कीम पहले दिन यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली में 233 लोगों के चालान काटे गए. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 562 चालान काटे गए. ऑड-ईवन योजना 15 नवम्बर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू है. इस नियम का उल्लंघन करने पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.