दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, दिल्ली के चार पुलिस अधिकारी जिन्होंने नई दिल्ली में एक पेडलर से 160 किलोग्राम गांजा जब्त किया. उसमें से 159 किलो गांजे को सभी पुलिस अधिकारियों ने मिलकर बेच दिया और रिकॉर्ड में सिर्फ एक किलो दिखाया. जहाँगीरनगर पुलिस स्टेशन के दो सब-इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों ने एक छापेमारी की, जिसमें 11 सितंबर को 160 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया गया था. पुलिस ने पेडलर को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने बताया कि उस आदमी से 1.5 लाख रूपये की रिश्वत देने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. ये रूपये कथित तौर पर कानून के दायरे से बाहर "मामला सुलझाने" के लिया गया था. यह भी पढ़ें: Odisha: गजपति में 1000 किलोग्राम गांजा पुलिस ने किया जब्त, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल नाम के पैडलर ने ओडिशा से वीड (weed) खरीदा था. ख़बरों के अनुसार पुलिस ने कथित तौर पर 159 किलो गांजा बेचने के बाद 1 किलोग्राम वीड की सूचना दी थी. सच्चाई सामने आने के बाद चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.25 करोड़ रूपये कीमत का एक टन गांजा बरामद
यह घटना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज द्वारा गांजा और इसके द्वारा बनीं चीजों के इस्तेमाल की खबरें आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के दौरान ये मामला सामने आया. पेडलर अनिल की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने सब कुछ बता दिया.