Red Fort Violence Case: दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा में शामिल 20 और लोगों की जारी की तस्वीरें
दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हिंसा में कथित रूप से शामिल 20 लोगों की तस्वीरें जारी की
Red Fort Violence Case: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर लाला किले पर हुए हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज होती जा रही है. घटना के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तस्वीरें जारी कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में कथित रूप से शामिल 20 और उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की है. उनकी तस्वीरें जारी किये जाने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकाने लगी हैं. पुलिस जल्दी ही उनकी पहचान करने के बाद गिरफ्तार करेगी.
वहीं इसके पहले दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लालकिले पर किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान आरोपी सुखदेव सिंह के साथ ही अन्य कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. जिन्होंने पुलिस के पूछताछ में यह बात कबूल किया कि वे किसान रैली के दौरान लाला किले पर हुए हिंसा में शामिल थे. यह भी पढ़े: Deep Sidhu Arrested: लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू अरेस्ट, कैलिफोर्निया में रहने वाली महिला मित्र को भेजता था किसान आंदोलन का वीडियो
बता दें कि 26 जनवरी को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान वैरिकेटिंग्स को तोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हो गये थे. इस दौरान आईटीओ सहित अन्य जगहों पर उनकी पुलिस कर्मियों से झडपें हुई थीं. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गये थे और ऐतिहासिक स्मारक में प्रवेश कर उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था.