नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट ( Tis Hazari Court) परिसर में पार्किंग को लेकर वकीलों (lawyers ) और दिल्ली पुलिसकर्मियों (Delhi Police) के बीच हुई हिंसा के बाद अब यह मामला और भी तूल पकड़ने लगा है. नाराज पुलिसकर्मीयों ने पुलिस मुख्यालय ( Police Head Quarters) पर विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान नाराज पुलिसकर्मियों ने किरण बेदी का नाम और पोस्टर लेकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि हमारा पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी (Kiran Bedi) जैसा हो. पुलिसकर्मियों ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के सामने यह नारेबाजी की. पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर तकरीबन 10 हजार पुलिसकर्मी धरने पर बैठे हैं.
नाराज पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था, पुलिस वर्दी में हम इंसान हैं और रक्षा करने वालों को सुरक्षा की जरूरत. दिल्ली पुलिस के जिन मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पर पूरे मामले में ढीला रवैया अख्तियार करने का आरोप नाराज पुलिसकर्मी लगा रहे हैं, वे यहीं बैठते हैं. दिल्ली की तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए टकराव के संबंध में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंप दिया है.
सियासी रंग लेने लगा है यह मामला
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) का 'नया भारत (न्यू इंडिया)' है. कांग्रेस ने इस तरह की घटना को देश की आजादी के 72 वर्षों में निचले स्तर पर बताया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 72 साल में पहली बार दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस का मुख्यालय घेरा, पुलिस कर रही विरोध प्रदर्शन। कानून व्यवस्था का निकला जनाजा. गृह मंत्री, श्री अमित शाह कहां गुम हैं?
गौरतलब हो कि उत्तरी दिल्ली जिले में स्थित तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिस के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई. घटना अपराह्न् करीब 2 से 3 बजे के बीच ही है. दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई. अधिकारियों और चश्मदीदों के अनुसार इस हिंसा में 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए जबकि 17 वाहनों में तोड़फोड़ की गई.