Delhi Police Issue Challans: राजधानी में मास्क पहने बिना यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने काटे चालान
मास्क न पहनने वालों के दिल्ली पुलिस ने काटे चालान (Photo Credits: ANI)

Delhi Police Issue Challans: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है, ऐसे में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) और प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच बिना मास्क (Face Mask) सार्वजनिक स्थानों पर निकलते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, साथ ही आपका चालान भी कट सकता है. राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली पुलिस बिना मास्क (Mask) घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस कार के भीतर मास्क न पहनने वालों के 500 रुपए का चालान काट रही है, जबकि दो पहिया वाहन पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की गाइडलाइन के मुताबिक, निजी कार के भीतर भी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. राजधानी में जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगाकर ऐसे लोगों की पकड़ रही है, जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हैं और उनके चालान काटे जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में दोबारा बढ़ रहे हैं कोरोना महामारी के मामले, जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय

देखें ट्वीट-

गौरतलब है दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1808 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई है. यहां अब तक 1,51,473 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं, जबकि अब भी कुल 13550 मामले सक्रिय हैं.