एचडीएफसी बैंककर्मी (HDFC Bank Employee) ही जब अपने ग्राहकों खातों से अवैध रूप से पैसा निकालने लगे और धोखाधड़ी करने लगे तो भरोसा किस पर किया जाए. दरअसल दिल्ली पुलिस ने (Delhi Police) एडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के तीन कर्मचारियों समेत 12 लोगों को एक एनआरआई बैंक खाताधारक के अकाउंट से अवैध तरीके से पैसा निकालने और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें: HDFC Bank Down?: एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग UPI, ऑनलाइन और कार्ड पेमेंट नहीं कर रहा है काम, बैंक ने बताया तकनीकी समस्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक प्रवासी भारतीय (एनआरआई) के बैंक खाते से अवैध रूप से रुपये निकालने के प्रयास के मामले में एचडीएफसी के तीन कर्मियों समेत 12 लोगों को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है.
Delhi | 12 people, incl 3 HDFC Bank employees, arrested for their involvement in attempts to make unauthorized withdrawal from a very high value NRI account. 66 attempts of unauthorized online transactions made by this group on the high value account: DCP(Cyber Cell) KPS Malhotra
— ANI (@ANI) October 19, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने इस मामले में बताया कि, इस मामले में संलिप्तता होने पर एचडीएफसी के तीन कर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने इस खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के 66 प्रयास किए थे.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर खाताधारक की चैकबुक हासिल कर ली थी लेकिन बाद में इसे जब्त कर लिया गया. आरोपियों ने खाता धारक के अमेरिका के मोबाइल नंबर के जैसा नंबर भी खरीद लिया था.