Coronavirus: राजधानी में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के दौरान दिल्ली पुलिस की अपील, शब-ए-बरात मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें
दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. इसी बीच राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 8/9 अप्रैल को शब-ए-बरात (Shab-e-Barat) मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन को बनाए रखने में धार्मिक नेताओं और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Resident welfare association) से भी सहयोग का आग्रह किया है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में मरकज मामले के बाद से कोरोना संक्रमित मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 400 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से जहां छह लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 8 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन का पालन न करने पर बेटे ने कर दी अपने पिता के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत

वहीं कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. रविवार यानि आज जारी किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा.