देश इस साल अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (74rd Independence Day) मना रहा है. इस मौके पर संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और इंडिया गेट में विशेष रंगारंग लाइट लगाई गई. इन रंगारंग रोशनी से इनकी की खूबसूरती में चार चांद लग गया है. संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और इंडिया गेट को हमेशा से ही 15 अगस्त के मौके पर दूल्हन की तरह सजाया जाता रहा है. सजावट देखकर हर कोई भाव विभोर हो जाता है. ठीक उसी तरह इस बार भी सजाया गया है. पिछली बार संसद भवन के 90 साल पूरा हुआ और आजादी के एक दिन पहले 800 से ज्यादा एलईडी लाइटों का इस्तेमाल कर इसे सजाया गया था. लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लोग इस पल का आनंद वहां पहुंचकर नहीं ले पाएंगे. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार कई त्योहारों को सावधानी पूर्वक मनाया जा रहा है.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से तिरंगा लहराएंगे. वहीं सूर्य की पहली किरण के साथ देश में आजादी का पर्व मनाया जाने लगेगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर जांच अभियान चलाया. कोई संदिग्ध गाड़ी पाए जाने पर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़ें:- President's Address on Independence Day 2020 Eve: 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, पड़ोसी ने किया दुस्साहस का प्रयास, गलवान घाटी के बलिदानियों को मेरा नमन.
ANI का ट्वीट:-
Delhi: Parliament House, North Block, South Block and India Gate illuminated on the eve of #IndependenceDay pic.twitter.com/AYbQ5wGSPd
— ANI (@ANI) August 14, 2020
गौरतलब हो कि हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन गौरव का दिन है. बताना चाहते हैं कि इसी दिन देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. 15 अगस्त का दिन देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल पूरा देश आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहा है. यह दिन भारतीय के लिए बेहद गर्व का पल होता है. इसी दिन भारत में आजादी की नई रोशनी के साथ हर भारतीय का सपना साकार हुआ था.