Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव देखा गया है. मौसम के बदले मिजाज के साथ ही तेज हवाओं के साथ धूल भी उड़ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD's Weather Forecast) के मुताबिक, दिल्ली में आज तेज हवाओं (Strong Winds) के साथ आंधी-तूफान का अनुमान जताया गया था. बहरहाल, मौसम में हुए अचानक परिवर्तन ने दिल्लीवासियों को गर्मी से फौरी राहत दी है. तापमान (Temperature) में भी गिरावट दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें- Weather Forecast: दिल्ली में 1945 के बाद मार्च में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया: मौसम विभाग.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली में बदले मौसम के मिजाज से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो नई दिल्ली स्थित रेल भवन के नजदीक राजपथ का है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम पूरी तरह परिवर्तित हो चुका है. यह भी पढ़ें- Heatwave: दिल्ली, मुंबई सहित कई जगह गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जताई लू की संभावना.
देखें वीडियो-
#WATCH: Delhi witnesses a change in weather. Visuals from Rajpath and near Rail Bhawan. As per IMD's weather forecast, the national capital to experience "strong surface winds during day time" today. pic.twitter.com/fMxsFIolmu
— ANI (@ANI) March 30, 2021
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले 48 घंटों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सहित गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिन के तापमान में गिरावट रह सकती है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मंगलवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.