Heatwave: दिल्ली, मुंबई सहित कई जगह गर्मी ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, मौसम विभाग ने जताई लू की संभावना
गर्मी | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: इस साल गर्मी ने मार्च महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्च के महीने ने ही मई जैसी गर्मी से लोग परेशान हैं. सोमवार को दिल्ली ( Delhi) में जो तापमान रिकॉर्ड किया गया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. दिल्ली में होली के दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 76 वर्षों में मार्च में सबसे अधिक है. दिल्ली के सफदरजंग में 40.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक है. बढ़ते तापमान ने लोगों का चिंता बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ के मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में भी पारा इस कदर चढ़ा है कि मार्च महीने में ही गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. Mumbai Temperature: मुंबई में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार- इस तरह करें गर्मी से खुद का बचाव.

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों मध्य, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो, तब उसे 'लू' घोषित किया जाता है.

उत्तर प्रदेश कई जिलों में भी गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. झांसी में 28 साल बाद सोमवार को दिन का तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. आईएमडी वेबसाइट के अनुसार, जिले में 27 मार्च, 1982 को दिन का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

इसके अलावा प्रयागराज में दिन का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस था, जो चार साल में सबसे गर्म था. प्रयागराज के लिए मार्च में सभी दिन का उच्चतम तापमान 31 मार्च, 2017 को 42.8 दर्ज किया गया था. आगरा में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 6.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. बता दें कि बीते कुछ दिनों से तापमान में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही थी. इस बीच खुद को स्वस्थ रखने के लिए धूप में बाहर न निकलें और अधिक से अधिक मात्रा में पानी और जूस का सेवन करें.