नई दिल्ली, 26 जुलाई: कोविड-19 के मामले कम होने के बाद सोमवार से दिल्ली मेट्रो ने पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया. हालांकि यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी जारी हैं. यानी अब सभी सीटों पर लोग बैठकर यात्रा कर पाएंगे. इस बीच सोमवार सुबह से ही दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ दिखने लगी है. न्यूज एजेंसी ANI ने इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की हैं. Delhi Unlock: दिल्ली में लंबे समय बाद आज से फिर लौटेगी रौनक, मेट्रो-बस सेवा शुरू होने के साथ सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स भी खुलेंगे, तैयारियां हुई पूरी.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा था. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुत कम हो गए हैं. इसी के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 26 जुलाई की सुबह 5 बजे से मेट्रो और बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी है.
दिल्ली मेट्रो 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू
#WATCH | Huge rush of commuters seen at Nirman Vihar metro station in Delhi
"Mild tremors were confirmed around 6.42 am. As a standard procedure, trains were run on cautionary speed & stationed at next platform. The services are now running normally," says Delhi metro pic.twitter.com/jipPXyKj1T
— ANI (@ANI) July 26, 2021
अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन का नजारा
Delhi: People formed a long queue outside Akshardham metro station earlier in the morning.
"Mild tremors were confirmed around 6.42 am. As a standard procedure, trains were run on cautionary speed & stationed at next platform. Services are now running normally," says Delhi metro pic.twitter.com/Hwjs0EgCXO
— ANI (@ANI) July 26, 2021
यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त द्वार भी खोल दिए गए हैं, ताकि यात्रियों की आवाजाही को सुलभ बनाया जा सके. डीएमआरसी ने पहले ही 260 द्वार यात्रियों के लिए खोल रखे थे, अब इनके अलावा 16 और द्वार यात्रियों के लिए खोले गए हैं. अब लोग सभी स्टेशनों पर 276 द्वार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आनंद विहार मेट्रो स्टेशन
Delhi: People wait outside Anand Vihar Metro Station as the gates remain closed
A commuter says, "I have been waiting here for more than an hour. When I enquired, a guard told me that there is some technical glitch in the metro line." pic.twitter.com/b8KPLqeKnz
— ANI (@ANI) July 26, 2021
बदरपुर मेट्रो स्टेशन
Delhi: Commuters queue up outside Badarpur Border metro station
Delhi Metro has allowed metro trains to operate with full capacity from today
"We are in the queue for more than 1 hour. It is being said that trains are running late due to some technical glitch," says a commuter pic.twitter.com/X1YneZibb5
— ANI (@ANI) July 26, 2021
डीएमआरसी ने कहा कि जिन स्टेशनों पर अतिरिक्त द्वार खोले गए हैं, उनमें जनकपुरी पश्चिम, करोल बाग, वैशाली, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय और एमजी रोड शामिल हैं. दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौत की संख्या में वृद्धि देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है. डीएमआरसी ने लोगों से अवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है.