नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को विपक्ष की पार्टियों में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) का भी समर्थन प्राप्त हैं. भारत बंद में आप के भी कार्यकर्ताओं के साथ नेता शामिल हुए. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को किसानों के बंद में शामिल होने से पहले ही दिल्ली पुलिस उन्हें उनके सरकारी आवास पर ही नजरबंद कर दिया है. जिसका आम आदमी पार्टी की तरफ से विरोध करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया धरने पर बैठक गए हैं.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मोदी सरकार के कहने पर सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक नजरबंद करके रखा है. उनसे कोई मिलानचाह रहा है तो मिलने नहीं दिया जा रहा है. सिसोदिया ने कहा दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को कैदी बना दिया है. जिसका उनकी सरकार विरोध कर रही हैं. यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल को नजरंबद करने का लगाया आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया इनकार
देखें वीडियो:
#WATCH: Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia hold sit-in protest outside Chief Minister's residence alleging Delhi CM Arvind Kejriwal is under house arrest. pic.twitter.com/QGeedRLXTX
— ANI (@ANI) December 8, 2020
वहीं आम आदमी पार्टी जहां सीएम अरविंद केजरीवाल को हॉउस अरेस्ट की बात कह रही हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में आप के इस आरोप से इंकार किया हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "पुलिस ने केजरीवाल को घर में नजरबंद नहीं रखा है. ये आम आदमी पार्टी की तरफ से जो कहा जा रहा हैं यह बात झूठ हैं.
बता दें कि सीएम मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर का दौरा किया था. जहां पिछले करीबन 12 दिनों से किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए कृषि नियमों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. केजरीवाल ने इस दौरान कहा था कि केंद्र को किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए.