शर्मनाक: दिल्ली में महिला के सामने हस्तमैथुन करना पड़ा महंगा, महिला ने सिखाई सबक
प्रतीकात्मक तस्वीर (photo credit- File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में आये दिन महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जी हां कुछ दिनों पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के सामने हस्तमैथुन (Masturbation) करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया था. देश की एक बहुचर्चित ऑनलाइन पत्रिका के अनुसार इसी तरह की एक और घटना सामने आई है जिसमें डीटीसी बस में एक शख्स ने महिला के सामने ऐसी ही शर्मनाक हरकत की है. 543 रूट नंबर की बस में सवार 22 साल की महिला ने पीसीआर को फोन लगाया और इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया की भरी हुई बस में आरोपी व्यक्ति महिला के बगल वाली शीट पर बैठा था. आरोपी व्यक्ति का नाम किशनदत्त है, जिसका उम्र 45 वर्ष है. डीसीपी देवेंदर आर्य ने बताया कि मामले की पूरी गहनता के साथ जांच की जा रही है. आरोपी का ब्लड सैंपल लेकर यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. आरोपी पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में रहता है और पेंटिंग का काम करता है. वह आनंद विहार से बस में चढ़ा था. यह बस साउथ एक्सटेंशन, AIIMS, साउथ कैंपस और महिपालपुर के रास्ते कापसहेड़ा बॉर्डर जाती है.

यह भी पढ़ें- जॉब पोर्टल्स के सहारे झांसा देकर महिलाओं के साथ करता था दुराचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के मुताबिक बस जब AIIMS के आगे निकली तो शख्स ने ट्राउजर की जिप खोल दी. जब तक महिला इसका विरोध करती, आरोपी ने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा और दूसरे यात्रियों की मदद ली. आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन महिला ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने पीसीआर को कॉल किया और पुलिस ने शख्स को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.