Delhi liquor Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi CM minister Manish Sisodia) को आबकारी नीति घोटाला मामले की जांच में शामिल होने के लिए रविवार को तलब किया. जानकारी के अनुसार सिसोसियो को समन मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई मुख्यालय में सुबह 11 बजे तक जांच में शामिल होना होगा.
हालंकि सिसोसिया ने खुद शनिवार को ट्वीट कर लोगों को जानकारी दिया कि सीबीआई ने उन्हें एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. सिसोसिया ने ट्वीट में लिखा सीबीआई दिल्ली में हो रहे विकास को रोकना चाहती है"सीबीआई ने मुझे रविवार को फिर से बुलाया है. उन्होंने मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी की पूरी ताकत लगा दी है. उन्होंने मेरे घर पर छापा मारा, मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला.मैंने दिल्ली में सबसे अच्छी शिक्षा प्रणाली की व्यवस्था की है, वे इसे रोकना चाहते हैं, लेकिन मैं हमेशा उनकी जांच में सहयोग किया है और करता रहूंगा. यह भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामला, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर सीबीआई की छापेमारी
इससे पहले बुधवार को edin-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://www.linkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdelhi-liquor-scam-deputy-cm-cbi-to-question-deputy-cm-manish-sisodia-today-1705453.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">