दिल्ली (Delhi) में कोरोना के घटते मामलों के बीच पाबंदियां हटा दी गई हैं. राजधानी में जहां नाइट कर्फ्यू खत्म हो गया है तो दुकानें भी पूरे समय तक खुली रहेंगी. सोमवार से अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस और मेट्रो ट्रेन भी पूरी क्षमता के साथ दौड़ रही हैं. बसों और मेट्रो में लोग अब खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. यात्री अब मेट्रो में बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा कर सकेंगे और पूरे दिन मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट खुले रहेंगे. मास्क को लेकर हो रहे 2000 रुपये के चालान भी सोमवार से घटकर 500 रुपये के हो गया है. Delhi: दिल्ली की सड़के एक महीने में गड्ढामुक्त, नहीं तो नपेंगे इंजीनियर.
दिल्ली में निजी कार में यात्रा करने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. अब निजी कार सवारों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. यह नियम सिर्फ निजी कार में यात्रा कर रहे लोगों पर ही लागू होगा. पाबंदियों में छूट मिलने के बाद अब रेस्टोरेंट होटल और बार पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. बिना किसी प्रतिबंध के धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक आयोजन हो सकेंगे.
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नए सिरे से प्रतिबंधों का सिलसिला शुरू हुआ था. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी में सख्ती कर दी गई थी हालांकि अब संक्रमण में आई बड़ी गिरावट के बाद प्रतिबंधों को खत्म किया जा रहा है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.