दिल्ली में जालसाजों के हौसले बुलंद, पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए हजारो रूपये- मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे अपना शिकार आम जनता को ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारीयों को बनाने से नहीं चूक रहे हैं. इस बार ठगों का शिकार पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर हो गए. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट रेंज) अतुल कटियार के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किसी ने करीब 28 हजार रुपये निकाल लिया. जिसके बाद आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि घटना उस वक्त कि है जब ज्वाइंट कमिश्नर अपने ऑफिस पुलिस हेडक्वार्टर में बैठे हुए थे, तभी उनके मोबाइल फोन पर दो मैसेज आए. जो कि उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के थे. जिसके बाद वे पूरा माजरा अच्छी तरह समझ गए और तुरंत अपना कार्ड ब्लोक कर दिया. इस दरम्यान अपराधियों ने तीसरी बार भी उनके कार्ड से पैसा निकालने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें:- शर्मनाक! मंदिर से लौट रहे छात्र को शराबियों ने पीटकर अधमरा किया

इस घटना के बाद ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार ने साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत दर्ज करा दी है. बता दें कि इस तरह के ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले एलजी अनिल बैजल के प्राइवेट सेक्रेटरी अनूप ठाकुर के क्रेडिट कार्ड से सवा लाख निकाल लिए गए थे. इस मामले में पुलिस 5 लोग अरेस्ट भी किया था.