नई दिल्ली. आधी रात को कार के अंदर बैठकर शराब पी रहे शराबियों की जिंदगी में खलल डालना एक छात्र के लिए दिल्ली में बहुत भारी साबित हुआ. बौखलाए शराबियों ने छात्र को चोर-चोर बताकर शोर मचा दिया. उसके बाद वे भीड़ के साथ छात्र के ऊपर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. फिलहाल हमलावर फरार हैं. जबकि डॉक्टर, गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल छात्र की जिंदगी बचाने में जुटे हैं. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घटना 23-24 अगस्त की रात दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र में घटी. गंभीर रूप से घायल छात्र का नाम आदर्श (17) है. वह अशोक विहार स्थित एक स्कूल का छात्र है.
घटनाक्रम के मुताबिक, जन्माष्टमी वाली रात आदर्श ममेरे भाई और दोस्तों के साथ मंदिर से घर लौट रहा था. रास्ते में उसका पाला कार में बैठकर शराब पी रहे दो शराबियों से पड़ गया. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में तैनात ITBP जवान के परिवार के साथ मारपीट, सीएम कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत बहस से हुई. बहस से चिढ़े शराबियों में से एक जिसने काले रंग का कुरता-पाजामा पहन रखा था, चोर-चोर का शोर मचा दिया. इलाके में चोर आ जाने का शोर सुनकर पहुंची भीड़ और शराबियों ने लाठी-डंडों से छात्र पर हमला बोल दिया.
घायल छात्र का आरोप है कि उसे जिन लोगों ने हमलावरों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की. हमलावरों ने बचाने वालों को भी डरा-धमका कर भगा दिया. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.