देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) एक बार फिर अपराध की राजधानी बनती नजर आ रही है. यहां अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर किसी पर भी गोलियां बरसा देते हैं तो किसी की ज्वैलरी की शॉप को लूट लेते हैं. लूट की एक वारदात का मामला फिर से सामने आया है, जहां पर लुटेरों ने एक शॉप को लूट कर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. मामला रोहिणी स्थित बेगमपुर इलाके का है. जहां पर बदमाशों ने एक ज्वलेरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए. अपराधियों के इस करतूत की वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वहीं पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लुटेरों ने दूकान से तकरीबन 25 से 30 लाख की लूट है.
ऐसे की चोरी:- अपराधी पहले तो आम ग्राहक बनकर ज्वैलरी की शॉप में इंट्री करते हैं. उसके बाद शॉप के अंदर कुछ और लोग भी आ जाते हैं. फिर वे कुछ देर दूकान के मालिक से बात करते हैं और उसे उलझाकर रखते हैं. इसी दरम्यान एक लुटेरा पिस्तौल निकालर शॉप के मलिक को जमीन पर बैठने के लिए कहता है, और बाकी सामान लुटने में लग जाते हैं. इन लुटेरों ने अपने बैग में सारे गहने और कीमती सामान लेकर चंपत हो जाते हैं. वहीं इस घटना का वीडियो मुकेश सिंह सेंगर नामक एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह भी पढ़ें:- दिल्ली: Tik Tok स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की थी फैन फॉलोइंग.
दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक ज्वैलरी के शोरूम में 4 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की,25 लाख से ज्यादा के गहने और 1 लाख रुपये कैश ले उड़े बदमाश pic.twitter.com/RxXHl1YxKO
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) November 10, 2019
अपराधियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब देश में अलर्ट जारी था. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था. सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. लेकिन उसके बाद भी आरोपी अपने साथ पिस्तौल लेकर शॉप तक आते हैं और सारा सामान लुटकर फरार हो जाते हैं. पिछले महीने ही राजधानी के उत्तर पश्चिम इलाके में एक मेट्रो स्टेशन के निकट व्यस्ततम लाल बत्ती इलाके में मुंह पर रूमाल बांधे चार लोगों ने एक व्यापारी से चार लाख रुपये लूट लिया था.