COVID Guidelines for Delhi Schools: कोरोना के बढ़ते मामलों को बीच दिल्ली में स्कूलों के लिए जल्द जारी होंगे दिशा-निर्देश
Representative Image (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे. इस बीच, ‘नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस’ (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य के अनुसार, करीब 230 निजी स्कूलों ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है. Mask For Children: बच्चों के लिए मास्क की अनिवार्यता से फायदे के बजाय नुकसान की ज्यादा आशंका- स्वास्थ्य विशेषज्ञ. 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को सात महीने बाद पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई. शहर में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही.

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार कोविड स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे.’’ इसबीच, एनपीएससी की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि दिल्ली के करीब 230 निजी स्कूलों ने सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और दो गज की दूरी की भी पालन कर रहे हैं.

आचार्य ने पीटीआई/ से कहा, ‘‘चूंकि कोविड हालात फिर से बिगड़ रहे हैं, हमने पहले से एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है. छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और दो गज की दूरी का भी पालन किया जा रहा है.’’

अगले कुछ सप्ताहों में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने गुरुवार को आगाह किया कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में कोविड-19 के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक शिशु को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(इनपुट भाषा)