नई दिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी के उद्योग नगर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हल्के बल्ब बनाने की फैक्टरी में आग लग गई. आग की घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि फैक्ट्री में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, आग बुझाने का काम जारी है. वहीं किसी के हताहत होने की भी जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इस घटना में लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है. इससे पहले जीबी पंत अस्पताल के हॉस्टल में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई थी. जिसके कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया. आग हॉस्टल के एक कमरे में लगे एसी में लगी थी. जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को मिली और सही समय पर मिल गई और कार्रवाई हुई.
यह भी पढ़ें:- सूरत अग्निकांड: एनजीओ ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कड़ा अग्नि सुरक्षा कानून बनाने की मांग
#Visuals from Delhi: Fire had broken out in a light bulb manufacturing factory at Udyog Nagar in Peera Garhi area; 15 fire tenders are present on the spot. pic.twitter.com/8LadimbawA
— ANI (@ANI) May 28, 2019
गौरतलब हो कि पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क क्षेत्र में आग लगने से कम से कम 40 झुग्गियां खाक हो गई थी. वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गये थे.