BJP Headquarters AAP Protest: दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर AAP का हल्ला बोल! सुरक्षा को लेकर ITO मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पर लगी रोक
Delhi Metro -ANI

Delhi ITO Metro Station Closed: सांसद स्वाति मालीवाल मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सड़क पर उतने को लेकर फैसला किया है. जिसके तहत आज केजरीवाल समेत आम के नेता दिल्ली में बीजेपी मुख्यलाय का घेराव करने वाले है. आप के विरोध प्रदर्शन और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा.

वहीं आप के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इलाके में बैरिकेडिंग भी की गई है." दरअसल सीएम केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा मुख्यालय तक मार्च निकालने का ऐलान किया था. यह भी पढ़े: AAP Protest: प्रधानमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन बंद

आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पर लगी रोक:

केजरीवाल ने कहा कहा था, "आप लोग देख रहे हैं कि ये लोग किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं. भाजपा हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डाल रही है. उन्होंने मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाल दिया. आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया. वे कह रहे हैं कि कुछ दिनों में राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को भी जेल में डाल देंगे. जिसके विरोध में मै रविवार क 12 बजे भाजपा मुख्यालय का घेराव करूंगा.

(इनपुट एजेंसी के साथ)