नयी दिल्ली, 26 मार्च : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सात, लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है. प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह बृहस्पतिवार तक एजेंसी की हिरासत में हैं. उनपर नीति बनाने के दौरान कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने संबधी कथित साजिश में सीधे शामिल होने का आरोप है.
पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की है जिनमें मध्य दिल्ली के मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं. पुलिस ने अपने कर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी तैनात किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं. डीएमआरसी के अनुसार, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर भी अगले आदेश तक प्रवेश एवं निकास संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं. नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार ने कहा, “ धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. हमें यह भी जानकारी मिली कि प्रदर्शनकारी पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होंगे. यह देखते हुए हमने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.” यह भी पढ़ें: Delhi BJP Protest: दिल्ली में CM केजरीवाल के खिलाफ BJP का हल्लाबोल, हिरासत में सचदेवा- VIDEO
दंगा-रोधी उपकरण से लैस सुरक्षाकर्मी मेट्रो स्टेशनों के आसपास और मध्य दिल्ली में अन्य स्थानों पर देखे गए. कुमार ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी आने और इकट्ठा होने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा. डीसीपी ने कहा, “ हमने प्रधानमंत्री आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की है. विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि आम लोग भी मेट्रो से सफर करते हैं, लिहाज़ा उन्हें परेशानी न हो, इसके लिए “हमने प्रदर्शनकारियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के वास्ते कर्मियों को तैनात किया है.” एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हमने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है." उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री आवास के आसपास (आपराधिक प्रक्रिया संहिता की) धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से नयी दिल्ली और मध्य दिल्ली के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है. पुलिस ने कहा कि सात मार्ग परिवर्तन बिंदु (डायवर्जन प्वाइंट) की व्यवस्था की गई है. एक अधिकारी ने कहा, "प्रदर्शन के मद्देनजर लोग मंगलवार को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से गुजरने से बचें." दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था. राय ने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. केजरीवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर "राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल" करने का आरोप लगाया है. ईडी ने केजरीवाल पर ‘आप’ नेताओं, मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति का "सरगना और मुख्य साजिशकर्ता" होने का भी आरोप लगाया है.