Delhi: दिल्ली का वांछित गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मेक्सिको में गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

नई दिल्ली, 4 अप्रैल : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की स्पेशल सेल ने एफबीआई की मदद से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से गिरफ्तार किया है. वह जनवरी में विदेश भाग गया था. यह पहला मौका है जब दिल्ली पुलिस एफबीआई की मदद लेकर किसी गैंगस्टर को पकड़ने विदेश गई. सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में उसे भारत वापस लाया जाएगा. बॉक्सर दिल्ली के एक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में वांछित था. हत्या उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में हुई थी. घटना के तुरंत बाद वह मेक्सिको भाग गया था.

इसके अलावा बॉक्सर जितेंद्र गोगी गैंग को भी संभाल रहा था. रोहिणी कोर्ट में हुई मुठभेड़ में गोगी की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्र ने कहा, दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और मेक्सिको भाग गया. वह पहले कोलकाता गया और 29 जनवरी, 2023 को मेक्सिको के लिए उड़ान भरी. यह भी पढ़ें : Animal Cruelty in Odisha: ओडिशा के भुवनेश्वर में 6 आवारा कुत्तों को जहर अज्ञात लोगों ने मार डाला, FIR दर्ज

बॉक्सर पहली बार पुलिस के रडार पर तब आया, जब उसने 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी. उस समय गोगी बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की हिरासत में था. 2018 में उस पर मकोका लगाया गया था. सूत्र ने कहा, लेकिन वह अपराध करता रहा. उसने इस बीच दो हत्याएं कीं. उसने पुलिस पार्टी पर भी हमला किया. 2021 में उसने जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमला किया था और कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी. बॉक्सर हरियाणा के गन्नूर का रहने वाला है और उस पर तीन लाख रुपये का इनाम है.