नई दिल्ली: आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह (Suspended DSP Davinder Singh) ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की थी. जिनकी याचिका पर कोर्ट सुनवाई करते हुए जमानत दे दी है. कोर्ट ने देवेंद्र सिंह के सहयोगी इरफान शफी मीर (Irfan Shafi Mir) ने भी कोर्ट में जमानत को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट ने उनकी भी याचिका स्वीकार करने के बाद उन्हें भी जमानत दे दी है. हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को एक वाहन से ले जाते समय देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था.
कोर्ट में इनके जमानत को लेकर बताया गया है कि दिल्ली पुलिस निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में फेल रही. जिसकी वजह से कोर्ट ने देवेंद्र सिंहके साथ ही उसके सहयोगी को भी जमानत दे दी. इस बीच कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाने पर दिल्ली पुलिस को सवाल उठे. दरअसल दिल्ली पुलिस ने तय सीमा के अंदर आतंकियों की मदद करने वाले देवेंद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की. जिसकी वजह से देवेंद्र सिंह के साथ ही उसके साथी इरफान शफी मीर को भी जमानत मिल गई.. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस सेवा से बर्खास्त
निलंबित DSP देवेंद्र सिंह को कोर्ट से मिली जमानत:
A Delhi court grants bail to suspended J&K DSP Davinder Singh, in connection with a terror case after Delhi Police fails to file charge-sheet within the stipulated period, says lawyer
— ANI (@ANI) June 19, 2020
हालांकि देवेंद्र सिंह को कोर्ट से भले ही जमानत मिल गई है. फिलहाल वे एनआईए के ही हिरासत में रहेंगे. जांच एजेंसी एनआईए का कहना है कि कोर्ट में देवेंद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. क्योंकि उनके खिलाफ उसके पास सबूत हैं.
बता दें कि आतंकियों से संबंध रहने के आरोप में सिंह को इस साल जनवरी में जम्मू कश्मीर पुलिस से निलंबित कर दिया गया था. स्पेशल सेल ने जम्मू कश्मीर में हीरा नगर जेल से उसे दिल्ली लाया था. दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में आतंकी हमले की साजिश रचने से जुड़े मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक विभिन्न इंटरनेट मंच के जरिए अन्य आरोपियों और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों से उसकी बातचीत होती थी. (इनपुट भाषा)