नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर पूरा देश परेशान है. लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा असर देश के तीन राज्यों में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र जहां पहले स्थान पर हैं. वहीं तमिलनाडु दूसरे और देश की राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं. जहां हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में जहां एक लाख से ज्यादा मामलें हैं. वहीं एक्टिव केस 23452 हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव (Punya Salila Srivastava) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई तक दिल्ली में 6,79,831 कोरोना के टेस्ट किए गया. वहीं अब तक दिल्ली में करीब 23452 एक्टिव मामले हैं. मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि दिल्ली में कोरोना के मामले जरूर पाए जा रहे हैं. लेकिन तेजी के साथ ठीक भी हो रहे हैं. अब तक कोरोना के रिकवरी दर 72 फीसदी से अधिक दर्ज किया जा चुका हैं. जो डबलिंग रेट लगभग 30 दिन हो गया है. यह भी पढ़े: दिल्ली: लॉकडाउन में रोजगार चले जाने और कोरोना के डर से गांव लौट हुए प्रवासी मजदूरों ने रोजगार के लिए फिर किया शहरों की तरफ रुख
8 जुलाई तक दिल्ली में 6,79,831 #COVID19 टेस्ट किए गए यानि प्रति 10 लाख की आबादी पर 35,780 टेस्ट। 9 जुलाई को दिल्ली में लगभग 23452 एक्टिव केस हैं और रिकवरी दर 72% से अधिक है। डबलिंग रेट लगभग 30 दिन हो गया है: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय pic.twitter.com/Radm6VjHoA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2020
बता दें कि कोरोना में दिल्ली में अब तक एक लाख पांच हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 78,199 मरीज इस घातक बीमारी से ठीक हुए हैं. जबकि 3,213 लोगों को अब तक जाना गवानी पड़ी हैं. वहीं भारत में बीते 24 घंटों में 24,879 से अधिक नए कोरोनोवायरस के मामले पाए जाने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,67,296 गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 7,67,296 मामलों में से 4,76,377 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि देश में अभी 2,69,789 सक्रिय मामले हैं.