इन 3 में से होगा दिल्ली कांग्रेस का अगला अध्यक्ष, राहुल गांधी जल्द लेंगे फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक कुछ महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Ajay Maken) ने शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष (Delhi Congress President) पद से इस्तीफा दे दिया. माकन के इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली में पार्टी मामलों के प्रभारी पी. सी. चाको और अजय माकन के बीच गुरुवार को बैठक हुई थी. गांधी ने माकन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. माकन ने बाद में ट्विटर के जरिए भी अपने इस्तीफे की घोषणा की. 2015 विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद करीब चार साल पहले 54 वर्षीय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. माकन ने दो मार्च 2015 को अरविंदर सिंह लवली की जगह दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली थी.

अजय माकन के इस्तीफे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली कांग्रेस का अगला अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. पार्टी हाईकमान जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर गंभीर है. इस बीच पी. सी. चाको को इस काम के लिए लगा दिया गया है. उन्हें दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों के प्रस्ताव पेश करने का काम सौंपा गया है. चाको इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़ें- राफेल मामले में राहुल गांधी ने सरकार पर फिर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी के कहने पर अनिल अंबानी को दिया गया ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट

इन सब के बीच सूत्रों की मानें तो जो नाम दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम शामिल है. शीला दीक्षित के अलावा दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री और जे. पी. अग्रवाल को भी इस पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.