नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 1,246 नए कोविड-19 के मामले सामने आए है और 40 मौतें हुईं है. इसके साथ अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 740 कोरोना संक्रमित हो चुके है, जबकि 3 हजार 411 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि दिल्ली में कुछ समय से कोरोना पॉजिटिव आने की दर और मृत्यु दर घट रही है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कोविड-19 पॉजिटिव रेट और डेथ रेट में कमी आ रही है. उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए आगे कहा कि इन आंकड़ों से आत्मसंतुष्ट नहीं होना है क्योंकि कोरोना का कुछ नहीं पता, कल ये फिर से बढ़ सकता है. इसलिए सभी को हमेशा एहतियात बरतनी होगी और बाहर हर वक्त मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और अपने हाथ धोते रहना है. दिल्ली: समय पर Plasma न मिलने से कोविड-19 पॉजिटिव नवजात शिशु की मौत, ब्लड प्लाज्मा ले जाते वक्त परिवार का हुआ एक्सीडेंट
केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या और पीड़ितों की मौत की रफ़्तार कम होने की वजह सबका सहयोग और टेस्टिंग बढ़ाने को बताया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 के प्रबंधन और इससे निपटने के उपायों के लिए पिछले महीने से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड मरीज़ों के उपचार की दरें लगभग एक तिहाई करने, राजधानी में 20,000 हज़ार अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध कराने, रैपिड एंटीजन प्रणाली का उपयोग कर टेस्टिंग बढ़ाने, कंटेनमेंट ज़ोन का नए सिरे से परिसीमन, सभी संक्रमित व्यक्तियों की आरोग्य सेतु और इतिहास एप के सहयोग से कांटेक्ट ट्रेसिंग और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को कोविड टेलीमेडिसिन के जरिये सलाह देने की सुविधा जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. साथ ही 1000 बेड वाले सरदार पटेल कोविड अस्पताल का रिकॉर्ड समय में निर्माण किया गया है.