कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के हर राज्य में देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14.83 लाख हो गई है. जिनमें से 33,425 लोगों की मौत भी शामिल है. लेकिन इन सभी के बीच से अब अच्छी खबरें भी आने लगी हैं. जो लोगों को थोड़ी राहत जरुर देंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल जो कि COVID-19 का सबसे बड़ा अस्पताल है. वहां सोमवार को किसी के भी मौत की कोई खबर सामने नहीं आई है. जो एक अच्छी खबर है.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली का जो आंकड़ा बेहतर सामने आया था. दरअसल दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए थे. जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम थे. वहीं इस समय दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है. जिससे लोगों को मन में बैठा खौफ तो दूर हो रहा है. इसके साथ राज्य सरकारों की हौसले बुलंद हो रहे हैं. यह भी पढ़ें:- GOOD NEWS: भारत में रिकवरी रेट हुआ 64% से अधिक, अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक.
ANI का ट्वीट:-
No death in our biggest #COVID hospital LNJP yesterday, tweets Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/LoHkOxtGWM
— ANI (@ANI) July 28, 2020
गौरतलब हो कि भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में रिवकरी रेट 64 प्रतिशत से अधिक है. जबकि कोरोना डेथ रेट 2.25% है. वहीं पिछले 24 घंटों में 35,176 लोग जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं अब तक कोरोना वायरस से कुल 9,52,743 लोग रिकवर हो चुके हैं. जो अपने आप में बेहतर बताया जा रहा है.